Click here to Install
You can give exam's on Computer as well as on Mobile phone's.
You can give exam's on Computer as well as on Mobile phone's.
Top Headlines-27-11-2015-www.KiranBookStore.com-Flat 40% OFF
-----------------------------------------
1. Sunil Kanoria, vice chairman of reputed non-banking finance company, SREI Infrastructure Finance Limited, took over as new President of the Associated Chamber of Commerce and Industry of India (ASSOCHAM). Kanoria has succeeded Rana Kapoor.
प्रतिष्ठित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी श्री इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड के उपाध्यक्ष सुनील कनोरिया ने एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया। कनोरिया ने राणा कपूर का स्थान लिया है।
2. The 14th edition of Mumbai International Film Festival (MIFF) for Documentary, Short and Animation Films will be held between January 28 to February 03, 2016. Jackie Shroff is the brand ambassador of MIFF.
वृत्तचित्र, लघु एवं एनीमेशन फिल्मों पर आयोजित मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (एमआईएफएफ) का 14वां संस्करण 28 जनवरी से 3 फरवरी 2016 के बीच आयोजित किया जाएगा। एमआईएफएफ के ब्रांड एंबेसडर जैकी श्रॉफ हैं।
3. The Ministry of Railways and TERI University signed Memorandum of Understanding to set up Railway Chair on Sustainable Mobility at the premises of TERI University, Delhi. The Chair would focus and promote research on issues of sustainable mobility, use of energy efficient technology and green energy initiatives in Railways.
रेल मंत्रालय और टेरी विश्वविद्यालय ने सतत गतिशीलता पर रेलवे चेयर की स्थापना के लिए दिल्ली के टेरी विश्वयविद्यालय में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस चेयर द्वारा रेलवे में सतत गतिशीलता, ऊर्जा कुशल प्रौद्योगिकी और हरित ऊर्जा पहलों के उपयोग के मुद्दों पर अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा।
4. India successfully test-fired its nuclear-capable Dhanush ballistic missile with a strike range of 350 km from a naval ship off the Odisha coast. The surface-to-surface Dhanush was test fired from INS Subhadra in the Bay of Bengal.
भारत ने ओडिशा के समुद्र तट से नौसेना के एक जहाज से अपनी परमाणु सक्षम धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो 350 किलोमीटर दूर तक मार कर सकती है। सतह से सतह पर मार करने वाली धनुष मिसाइल का परीक्षण बंगाल की खाड़ी में आईएनएस सुभद्रा से किया गया।
5. Beginning 25 November 2015, non-machine readable (handwritten) passports have been invalidated as per guidelines issued by the International Civil Aviation Organization (ICAO). This has been done because there is no data available of people who hold these kinds of passports. This means that only machine-readable passports (MRPs) will be accepted and visas will be issued against such passports only.
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार विश्व भर में हस्तलिखित पासपोर्टों का प्रयोग 25 नवम्बर 2015 से बंद कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि हस्तलिखित पासपोर्ट्स के प्रयोगकर्ताओं के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं होती है। इस नियम के लागू होने का अर्थ यह हुआ कि अब से केवल मशीन-पठनीय पासपोर्ट (एमआरपी) स्वीकार किया जाएगा और वीजा केवल इस तरह के पासपोर्ट के विरूध ही जारी किया जा सकेगा।
6. Indian Railways proposed Rs. 1.1 lakh crore railway safety fund Rashtriya Rail Sanraksha Kosh (RRSK), that is being established by the Indian Railways with the objective of improving safety measures and upgrading railway infrastructure.
भारतीय रेलवे ने रेलवे बुनियादी ढांचे में सुरक्षा प्रणालियों को मजबूत करने तथा इसकी मूलभूत संरचना की स्थिति में सुधार लाने के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपए की कीमत से स्थापित किए जाने वाले राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष (आरआरएसके) नामक एक रेलवे सुरक्षा कोष प्रस्तावित किया है।
7. Noted writer, columnist, and journalist Dr. Mahip Singh passed away. He was 85. He was a recipient of Bharat Bharti Award.
प्रसिद्ध लेखक, समीक्षक और पत्रकार डॉ. महीप सिंह का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। वह भारत भारती पुरस्कार के प्राप्तकर्ता थे।
8. Union Minister for Social Justice and Empowerment Thaawar Chand Gehlot announced the launching of 10 new/revised schemes for the disabled persons in New Delhi. These schemes are--DISHA: Early Intervention and School Readiness Scheme, VIKAAS: Day Care Scheme, SAMARTH: Respite Care Scheme, GHARAUNDA: Group Home for Adults Scheme, NIRAMAYA: Health Insurance Scheme, SAHYOGI: Caregiver training scheme, GYAN PRABHA: Educational support Scheme, PRERNA: Marketing Assistance Scheme, SAMBHAV: Aids and Assisted Devices Scheme and BADHTE KADAM: Awareness and Community Interaction Scheme.
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने विकलांग व्यक्तियों के हित में 10 नयी / संशोधित योजनाओं के शुभारंभ की घोषणा की। ये योजनाएं हैं - दिशा: प्रारंभिक हस्तक्षेप और स्कूल चलो अभियान, विकास : डे केयर स्कीम, समर्थ: राहत की देखभाल योजना, घरौंदा: वयस्कों के लिए सामूहिक घर, निर्माया: स्वास्थ्य बीमा योजना, सहयोगी: देखभाल के लिए प्रशिक्षण योजना, ज्ञान प्रभा: शैक्षिक समर्थन योजना, प्रेरणा: विपणन सहायता योजना, समभाव: एड्स और सहायता उपकरण योजना और बढ़ते कदम: जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता योजना।
9. T. R. Govindarajan, one of the long-standing and distinguished football administrators of Tamil Nadu, passed away. He was 90 years. Govindarajan served Tamil Nadu Football Association in many capacities as Secretary for 24 years, Vice-President, Assistant Secretary and Treasurer. He retired as Office Superintendent in Southern Railway.
तमिलनाडु के प्रसिद्ध फुटबॉल प्रशासकों में से एक टी.आर. गोविंदराजन का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गोविंदराजन ने तमिलनाडु फुटबॉल एसोसिएशन में 24 वर्ष तक सचिव के पद पर एवं उसके बाद उपाध्यक्ष, सहायक सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में सेवा की। वह दक्षिण रेलवे में कार्यालय अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए।
10. Anju Bobby George, the former Indian long jump world champion, was appointed as the chairperson of the Target Olympic Podium Scheme (TOPS). She will be assuming the charge in the first week of December 2015. She succeeds Anurag Thakur.
पूर्व भारतीय लंबी कूद विश्व चैंपियन अंजू बॉबी जार्ज को टार्गेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह दिसंबर 2015 के पहले सप्ताह में कार्यभार ग्रहण करेंगी। वह अनुराग ठाकुर का स्थान लेंगी।