Click here to Install
You can give exam's on Computer as well as on Mobile phone's.
You can give exam's on Computer as well as on Mobile phone's.
Top Headlines-12-12-2015-www.KiranBookStore.com-Flat 40% OFF
---------------------------------------
1. RBI announced that Statutory Liquidity Ratio (SLR) would be lowered to 20.5% by January 2017. As of now, banks are mandated to invest 21.5% of their total deposits in government securities. According to the new time table SLR would be reduced by 25 basis points to 21.25% as on April 2, 2016. It would fall to 21% by July 9, 2016. It would further be lowered from October 1, 2016 to 20.75%. In the last round of reduction in the SLR would be one 20.50% by January 1, 2017.
भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि एसएलआर को जनवरी 2017 तक घटाकर 20.5% तक लाया जाएगा। अभी बैंकों को अपने कुल जमा का 21.5% सरकारी प्रतिभूतियों में लगाना होता है। नए टाइम टेबल के अनुसार एसएलआर को 2 अप्रैल 2016 को 25 बेसिस प्वाइंट्स यानी चौथाई पर्सेंटेज प्वाइंट्स घटाकर 21.25% तक लाया जाएगा। यह 9 जुलाई 2016 को घटा कर 21% तक आ जाएगा। इसके बाद यह 1 अक्टूबर 2016 को घटकर 20.75% पर आ जाएगा। कटौती के अंतिम दौर में 1 जनवरी 2017 को एसएलआर 20.50% पर आ जाएगा।
2. Reliance Industries and Hindustan Petroleum CEO Nishi Vasudeva are among a handful of global energy companies and individuals, awarded for their leadership, innovation and performance at the 17th annual Platts Global Energy Awards, often called the Oscars of energy. Reliance Industries has been awarded under the category of corporate social responsibility, while Vasudeva has bagged the top honours for chief executive of the year.
रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की सीईओ निशि वासुदेव उन कुछ कंपनियों और लोगों में शामिल हैं, जिन्हें उनके नेतृत्व, नवाचार और प्रदर्शन के लिए 17वें सालाना प्लैट्स वैश्विक ऊर्जा पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसे ऊर्जा क्षेत्र का ऑस्कर माना जाता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज को कारपोरेट सामाजिक जवाबदेही के लिए और वासुदेव को साल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में यह सम्मान दिया गया है।
3. India’s legendary actor Naseeruddin Shah and the great French actor, Catherine Deneuve were presented with Lifetime Achievement award in the 12th edition of the Dubai International Film Festival opened in Dubai. Naseeruddin Shah's most popular films include “Sparsh”, “Paar”, “Aakrosh” and “Chakra”. Naseeruddin Shah also worked in Hollywood movie ‘The League of Extraordinary Gentlemen'.
भारत के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और महान फ्रांसीसी अभिनेत्री, कैथरीन डेन्यूवे को दुबई में शुरू हुए दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 12वें संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नसीरुद्दीन शाह की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में "स्पर्श", "पार", "आक्रोश" और "चक्र" शामिल हैं। नसीरुद्दीन शाह ने हॉलीवुड की फिल्म 'द लीग ऑफ़ एक्स्ट्राऑर्डिनरी जेंटलमेन' में भी काम किया है।
4. Ahead the Varanasi visit of Prime Minister Narendra Modi with his Japanese counterpart, Shinzo Abe on December 12, Japan Foundation of the government of Japan and Banaras Hindu University (BHU) signed a memorandum of understanding (MoU) of educational cooperation to promote Japanese language in Varanasi. Under this the Japan Foundation will establish country's largest Japanese Language Center in BHU.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 12 दिसंबर को वाराणसी आने वाले हैं। उनके आगमन से दो दिन पहले, जापान सरकार की जापान फाउंडेशन और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के बीच वाराणसी में जापानी भाषा को बढ़ावा देने के लिए शैक्षिक सहयोग के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत जापान फाउंडेशन बीएचयू में देश का सबसे बड़ा जापानी भाषा केंद्र स्थापित करेगा।
5. Delhi has the highest per capita income in India during 2014-15 as reported in Delhi government’s Delhi Statistical Hand Book, 2015. It mentioned that Delhi’s per capita income in 2014-15 rose 13.5% to Rs. 2,40,849 from Rs. 2.12 lakh in the previous year. Puducherry recorded the second highest per capita income in the country at Rs. 1,75,006, followed by Haryana at Rs. 1,47,076 during 2014-15.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी दिल्ली स्टैटिस्टिकल हैंड बुक, 2015 के अनुसार वर्ष 2014-15 के दौरान भारत में प्रति व्यक्ति आय के मामले में दिल्ली सबसे आगे रहा है। इसके अनुसार वर्ष 2014-15 के दौरान यहाँ की वार्षिक प्रति व्यक्ति आय रु. 2,40,849 थी। यहाँ की प्रति व्यक्ति आय में पिछले वर्ष के 2.12 लाख प्रतिवर्ष के मुकाबले 2014-15 में 13.5% वृद्धि दर्ज की गई। वहीं पुड्डुचेरी (रु. 1,75,006) प्रति व्यक्ति आय के मामले में दिल्ली के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि हरियाणा (रु. 1,47,076) तीसरे स्थान पर है।
6. Telangana Intellectual Property Crime Unit (TIPCU) , country’s first-of-its-kind anti-piracy police is being established in the state of Telangana to stop online piracy of movies. It is expected to start work in the next few months and its main aim will be to stop piracy of movies done online. TIPCU is modeled on London’s Police Intellectual Property Crime Unit (PIPCU).
फिल्मों की ऑनलाइन पायरेसी को रोकने के लिए देश की अपनी तरह की पहली पुलिस इकाई इन्टेलेक्चुअल प्रॉपर्टी क्राइम यूनिट (टीआईपीसीयू) तेलंगाना में स्थापित की जा रही है। यह इकाई कुछ ही महीनों में कार्य करना शुरू कर देगी तथा इसका मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन तरीकों से की जा रही फिल्मों की पाइरेसी को रोकना होगा। टीआईपीसीयू को लंदन पुलिस की इन्टेलेक्चुअल प्रॉपर्टी क्राइम यूनिट (पीआईपीसीयू) की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है।
7. Ministry for Skill Development has set up Self-Employment and Talent Utilisation (SETU) mechanism with the objective of supporting all aspects of start-up businesses and entrepreneurs who are engaged in self- employment activities.
केन्द्रीय कौशल विकास मंत्रालय ने देश में स्टार्ट-अप व्यवसायों तथा स्वरोजगार में संलग्न उद्यमियों को हर प्रकार की सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से सेल्फ एम्प्लॉयमेण्ट एण्ड टेलेंट यूटिलाइज़ेशन (एसईटीयू) तंत्र स्थापित किया है।
8. The Asian Development Bank (ADB) announced that it would lend $1 billion to state-run Power Grid Corporation for expanding its transmission capacity in the country. ADB will provide a $500 million government-backed loan and a further $500 million in non-sovereign lending to India's national transmission company, Power Grid Corporation of India Ltd.
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने घोषणा की है कि वह सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को देश में पारेषण क्षमता का विस्तार करने के लिए 1 अरब डॉलर का ऋण देगा। एडीबी भारत की सरकारी पारेषण कंपनी पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को 50 करो़ड डॉलर सरकार समर्थित ऋण और शेष 50 करो़ड डॉलर गैर सरकार समर्थित ऋण देगा।
9. The U.S. military successfully test-fired a missile defense system 'SM-3 missile' interceptor designed to protect NATO forces in Europe from attack. An Air Force C-17 aircraft launched a medium-range target over the ocean southwest of Hawaii.
अमेरिकी सेना ने यूरोप में हमले से नाटो बलों की रक्षा के लिए तैयार की गई एक मिसाइल रक्षा प्रणाली 'एसएम-3 मिसाइल' इंटरसेप्टर, का सफल परीक्षण किया है। एयरफोर्स सी-17 विमान से हवाई के दक्षिण पश्चिम महासागरीय क्षेत्र में मध्यम दूरी की एक मिसाइल दागी गई।
10. North American country Mexico, approved the use of the first-ever vaccine against dengue fever, which will be publicly available for the first time. This vaccine is developed by French pharmaceutical group Sanofi's medicine department 'Sanofi Pasteur'. This vaccine is only for the 9 to 45 years age group.
उत्तरी अमेरिकी देश, मेक्सिको ने विश्व के पहले डेंगू के टीके के प्रयोग को मंजूरी प्रदान कर दी, जो पहली बार सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। इस टीके को फ़्रांस के दवा निर्माता समूह सनोफी के टीका निर्माण विभाग ‘सनोफी पाश्चर’ने विकसित किया है। यह टीका सिर्फ 9 से 45 वर्ष के आयु समूह के लिए ही है।