Click here to Install
You can give exam's on Computer as well as on Mobile phone's.
You can give exam's on Computer as well as on Mobile phone's.
Top Headlines-19-12-2015-www.KiranBookStore.com-Flat 40% OFF
1. India's GDP is likely to grow at 7-7.5% for FY 2015-16, lower than the earlier 8.1-8.5% predicted, according to the Mid-Year Economic Review tabled in the Parliament.
संसद में पेश मध्यावधि आर्थिक विश्लेषण के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 7-7.5 प्रतिशत कर गया दिया है जो फरवरी में 8.1-8.5 प्रतिशत था।
2. Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav banned polythene bags in the state citing environment degradation as a major reason for the same. Yadav also announced the 'Dial 100' scheme for better handling of crimes in the state.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य में पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति के कारण पॉलिथीन की थैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यादव ने प्रदेश में अपराधों से बेहतर तरीके से निपटने के लिए 'डायल 100' योजना की भी घोषणा की।
3. Cairn India, India's largest private sector oil and gas exploration and production company has been awarded CII-ITC Sustainability Awards for the year 2015 for its improved performance in the Corporate Social Responsibility (CSR) sector.
भारत की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्खनन और उत्पादक कंपनी केयर्न इंडिया को कॉर्पोरेट-सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वर्ष 2015 के सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
4. The President of India, Pranab Mukherjee received Garwood Award for ‘Outstanding Global Leader in Open Innovation’ from UC Berkeley-Haas School of Business at Rashtrapati Bhavan. The University of California, Berkeley, one of the most prestigious educational institutes in the world, has established the Garwood Award to acknowledge individuals who have embraced, supported and encouraged open innovation in a significant and impactful way.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में यूसी बर्कले-हास स्कूल ऑफ बिजनेस की ओर से ‘सार्वजनिक नवाचार में उत्कृष्ट वैश्विक मार्गदर्शन’ के लिए गारवुड पुरस्कार प्राप्त किया। विश्व के सर्वाधिक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले ने एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली तरीके से सार्वलौकिक नवाचार को प्रोत्साहन और सहायता देने वाले व्यक्ति के उत्कृष्ट कार्यो के लिए गारवुड पुरस्कार की स्थापना की है।
5. India announced to contribute $500,000 to a UN rapid response funding mechanism for the 2015-16 period to support global humanitarian relief operations.
भारत ने वैश्विक मानवीय राहत अभियानों का समर्थन करने के लिए वर्ष 2015-16 की अवधि के लिए यूएन रैपिड रेस्पॉंन्स फंडिंग मिकेनिज़म को 500,000 अमेरिकी डॉलर का योगदान देने की घोषणा कर दी है।
6. InterGlobe Aviation, an Indian private sector aviation company which operates ‘IndiGo’ brand of airlines, created history by becoming the first-ever aviation company to enter the top-50 most valuable companies in terms of market capitalization (m-cap) on the BSE. It stood at 47th place in overall. Tata Consultancy Services (TCS) topped the list.
‘इंडिगो’ एयरलाइन का संचालन करने वाली निजी क्षेत्र की एयरलाइन कम्पनी इंटरग्लोब एविएशन ने बीएसई में बाजार पूँजीकरण (एम-कैप) के आधार पर देश की सर्वोच्च 50 कम्पनियों की सूची में स्थान बनाकर ऐसा करने वाली पहली एयरलाइन कम्पनी बनकर इतिहास रच दिया। इस सूची में उसका स्थान 47वाँ था। सूची में टाटा कन्सेल्टेन्सी सर्विसेज (टीसीएस) शीर्ष पर है।
7. Rating agency ICRA downgraded United Bank of India's long-term ratings to ‘stable’ from ‘positive’. The long-term ratings of Kolkata-based United Bank of India were constrained primarily due to its weak asset quality and low profitability due to high credit provisioning.
रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इण्डिया की दीर्घ-कालिक क्रेडिट रेटिंग को “पॉज़िटिव”से घटाकर “स्टेबल”करने की घोषणा कर दी है। कोलकाता में मुख्यालय वाले यूनाइटेड बैंक ऑफ इण्डिया के लिए ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इस बैंक की परिसम्पतियों की गुणवत्ता कम है जबकि इसका लाभ प्रतिशत अधिक मात्रा में ऋण प्रावधान किए जाने के कारण कम हुआ है।
8. Anil Ambani-owned Reliance Entertainment and acclaimed Hollywood director Steven Spielberg’s DreamWorks Studios jointly formed a new film, television and digital content creation company. Its name is Amblin Partners.
अनिल अम्बानी के नेतृत्व वाली मनोरंजन कम्पनी रिलायंस एंटरटेनमेंट तथा हॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक स्टीवन स्पिलबर्ग की फिल्म कम्पनी ड्रीमवर्क्स स्टूडियोज़ ने मिलकर एक नई फिल्म, टेलीविजन तथा डिज़िटल कंटेण्ट निर्माण कम्पनी स्थापित करने की घोषणा की है। इस कम्पनी का नाम एम्बलिन पार्टनर्स है।
9. India has been ranked 97th out of 144 nations, behind Kazakhstan and Ghana, on Forbes’ annual list of the best countries for business in 2015, scoring poorly on metrics like trade and monetary freedom and tackling challenges like corruption and violence. Denmark topped the list.
2015 में व्यापार करने के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ देशों की फोर्ब्स की सालाना सूची में 144 देशों में भारत 97वें स्थान पर है। वर्ष 2015 की इस सूची में भारत को कजाकिस्तान और घाना से भी नीचे रखा गया है। इसका कारण यह है कि व्यापार और मौद्रिक आजादी तथा भ्रष्टाचार एवं हिंसा जैसी चुनौतियों से निपटने जैसे मानकों के मामले में भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इस सूची में डेनमार्क पहले स्थान पर है।