Top Headlines-29-23-December-2015-FLAT-40%-OFF-www.KiranBookStore.com

30 Dec 2015

Top Headlines-29-23-December-2015-FLAT-40%-OFF-www.KiranBookStore.com
----------------------------------------

Top Headline 29-12-2015

1. Mumbai Garuda emerged as the champions of the inaugural Pro Wrestling League after they defeated Haryana Hammers 7-2 in the finals to clinch the title in New Delhi.

मुंबई गरूड़ ने नई दिल्ली में हुए फाइनल मुकाबले में हरियाणा हैमर्स को 7-2 से हराकर प्रो कुश्ती लीग के पहले संस्‍करण का खिताब जीत लिया।

2. Nepal government has decided to grant free visas to visitors from neighbouring China. During his China tour Nepal's Foreign Minister Kamal Thapa also issued instructions to implement it immediately.

नेपाल सरकार ने पड़ोसी देश चीन से आगंतुकों को मुफ्त वीजा देने का निर्णय लिया है। चीन भ्रमण के दौरान नेपाल के विदेश मंत्री कमल थापा ने तत्काल इसे लागू करने का निर्देश भी जारी कर दिया।

3. Public broadcaster Prasar Bharati and top Russian pay-tv programmer Digital Television Russia (DTR) have inked a pact for joint production and exchange of TV programs and related services. This alliance will focus on high-quality production, marketing and distribution of content related to art, culture, trade & science, research and technology among others.

सार्वजनिक प्रसारणकर्ता प्रसार भारती और रूस के पे टीवी चैनल डिजिटल टीवी रशिया (डीटीआर) ने ज्वाइंट टीवी प्रोडक्शन और कार्यक्रमों के आदान-प्रदान के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है। समझौते के अनुसार, दोनों कंपनियां दोनों देशों के कला, संस्कृति, व्यापार और विज्ञान, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी से संबंधित सामग्री को बढ़ावा देने के लिए कंटेट के उत्पादन, विपणन और वितरण पर काम करेंगी।

4. China officially junked its controversial one child policy, allowing couples to have a second child amid deepening demographic crisis of shrinking workforce and aging population in the world's second largest economy. Chinese lawmakers passed a historic decision allowing all couples to have two children from January 1, ending its over three and half decades old policy.

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने कम होते श्रम बल और बुजुर्ग होती आबादी को देखते हुए अधिकारिक रूप से अपनी विवादास्पद एक संतान नीति रद्द कर दी और दंपत्तियों को दूसरी संतान की अनुमति दे दी है। चीन के कानून निर्माताओं ने ऐतिहासिक निर्णय करते हुए 1 जनवरी से दम्पत्तियों को दो संतान की अनुमति दे दी। इसके साथ ही लगभग साढ़े तीन दशक पुरानी नीति का अंत हो गया है।

5. Afghanistan's new Parliament complex, built by India, was inaugurated by Afghan President Ashraf Ghani and the Indian PM Narendra Modi in Kabul. This inauguration function was held on the occasion of Modi’s state visit to Afghanistan. The new Parliament building is located across from the now-ruined ‘Darul Aman Palace’, the now-gutted palace of King Amanullah Khan.

भारत द्वारा निर्मित अफगानिस्तान के संसद भवन का उद्घाटन अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी तथा भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काबुल में किया। इस उद्घाटन समारोह का आयोजन नरेन्द्र मोदी की अफगानिस्तान की आधिकारिक यात्रा के अवसर पर किया गया था। यह नया संसद भवन अफगानिस्तान के दिवंगत सम्राट अमानुल्लाह खान के भवन दारुल अमन पैलेसके सामने बनाया गया है।

6. Chhattisgarh has been adjudged as the best performing state for its exemplary work in the field of information technology during the 'Digital India Week 2015'. The state received the award from Communication and IT Minister Ravishankar Prasad..

'डिजिटल इंडिया वीक 2015' के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को देश में पहला स्थान मिला है। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा राज्य ने सह पुरस्कार प्राप्त किया।

7. Lionel Messi has topped Spanish paper Marca’s list of the top 10 players of 2015. Cristiano Ronaldo was eighth on the list.

स्पेन के खेल समाचार पत्र मार्सा के 2015 के शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची में लियोनेल मेसी शीर्ष पर हैं। इस सूची में क्रिस्टियानो रोनाल्डो आठवें स्थान पर हैं।

8. Satyavati Berera has been appointed as the COO of a ‘Big Four’ accounting firm in India. She is the first woman officer to acquire this post. She will take charge as COO on January 1, 2016, becoming second only to chairman Deepak Kapoor in hierarchy. Berera will replace Neil Wilson, who is moving to London as global operations partner with PwC.

सत्यवती बरेरा को भारत में बिग फोर एकाउंटिंग फर्म की सीओओ नियुक्त किया गया है। वे यह स्थान प्राप्त करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। वे 1 जनवरी 2016 से यह पद ग्रहण करेंगी। वे दीपक कपूर के बाद संस्था में दूसरे स्थान पर होंगी। उन्हें नील विल्सन के स्थान पर नियुक्त किया गया है जो पीडब्ल्यूसी के वैश्विक कार्यक्रम के तहत लंदन जा रहे हैं।

9. The five-time Olympian and two-time Asian champion India's star player Shiva Keshavan grabbed a silver medal in the 18th edition of the Asian Luge Championship concluded in Japan. The first place was claimed by defending champion Hidenari Kanayama of Japan. On the other hand, South Korea's Kim Dong-hyeon grabbed the third place and won bronze medal.

पांच बार के ओलंपियन और दो बार के एशियाई चैंपियन भारत के स्टार खिलाड़ी शिवा केशवन ने जापान में संपन्न हुई 18वीं एशियाई लूज चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। जापानी प्रतिद्वंद्वी हिदेनरी कनयमा को स्वर्ण पदक मिला जबकि कोरिया के डोंग हियोन किम तीसरे स्थान में रहकर कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहे।

10. Software services company Tech Mahindra Ltd, which is among the 11 firms to get a payments bank licence, launched a mobile wallet called ‘MoboMoney’. ‘MoboMoney’ will allow consumers to complete online as well as offline transactions, including payments at grocery stores, tea vendors and restaurants that accept only cash. The company claims the platform allows transactions as low as Rs.1. Tech Mahindra claimed that it is India’s first commercial rollout of a contact-less payment wallet.

टेक महिन्द्रा लिमिटेड, जोकि आरबीआई से पेमेण्ट्स बैंक का लाइसेंस प्राप्त करने वाले 11 उपक्रमों में शामिल है, ने मोबोमनीनामक अपनी मोबाइल वॉलेट सेवा को शुरू किया है।मोबोमनीके माध्यम से ग्राहक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार के भुगतान करने में सक्षम होंगे। इसके द्वारा ग्रॉसरी स्टोर्स, रेस्टॉरेण्ट्स तथा ऐसे अन्य स्थानों पर भुगतान किया जा सकेगा। टेक महिन्द्रा ने दावा किया कि इस मोबाइल वॉलेट के द्वारा 1 रुपए जितने कम मूल्य के भुगतान भी किए जा सकेंगे। टेक महिन्द्रा ने यह दावा भी किया कि यह देश का पहला वाणिज्यिक आधार पर जारी किया गया कॉन्टैक्ट-लेस पेमेण्ट वॉलेट है।

 

 

Top Headlines - 28.12.2015
-------------------------------------

1. In a major push to their strategic ties, India and Russia decided to expand cooperation in various sectors as they signed 16 pacts worth €6.4 billion, including on joint manufacture of 226 military helicopters and construction of 12 atomic plants with involvement of local companies in India. These agreements were signed during Prime Minister Narendra Modi's two day visit to Russia.

भारत और रूस ने अपने सामरिक संबंधों को बड़ी गति प्रदान करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 6.4 बिलियन यूरो मूल्य के 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें 226 सैन्य हेलीकाप्टर का संयुक्त निर्माण और 12 परमाणु संयंत्र स्थापित करना शामिल है, जिसमें भारत की स्थानीय कंपनियों की सहभागिता होगी। इन समझौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय रूस की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे।

2. The RBI once again extended the date for exchanging pre-2005 currency notes with new ones to 30 June 2016 from 31 December 2015. This is the fifth time RBI extended the deadline that started in January 2014. The old notes, of Mahatma Gandhi series, will continue to remain legal tenders.

वर्ष 2005 से पहले के जारी करेंसी नोटों को बदलने की (आरबीआई) की समयसीमा 31 दिसम्बर 2015 थी जिसे अब बढ़ा कर 30 जून 2016 कर दिया गया है। आरबीआई ने जनवरी 2014 से अब तक कुल पाँच बार इस समयसीमा को बढ़ाया है। आरबीआई द्वारा की गई घोषणा के अनुसार महात्मा गाँधी के चित्रों वाले पुराने नोटों की वैधानिकता बनी रहेगी।

3. Indian Oil Corporation (IOC) topped the Fortune 500 List of Indian companies for 2015 with an annual revenue of Rs. 4,51,911 crore. This was the sixth consecutive time that IOC grabbed the top spot. Mukesh Ambani-led Reliance Industries Limited (RIL) was second in the list. Tata Motors is on the third place. State Bank of India moved to the fourth position.

फॉर्च्यून पत्रिका की वर्ष 2015 की 500 सबसे बड़ी भारतीय कम्पनियों की सूची में कुल 4,51,911 करोड़ रुपए के वार्षिक राजस्व के साथ इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) पहले स्थान पर है। यह लगातार छठी बार है कि आईओसी ने इस प्रतिष्ठित सूची में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर मुकेश अम्बानी के नेतृत्व वाली कम्पनी रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) है। टाटा मोटर्स तीसरे स्थान पर पहुँच गई। भारतीय स्टेट बैंक चौथे स्थान पर है।

4. In the ORB International's ‘International World Leader Index’ survey, people from across 65 countries around the world voted. In terms of popularity the US President Barack Obama tops the list. Indian Prime Minister Narendra Modi is on 7th number. According to the survey, Obama is followed by German Chancellor Angela Merkel, who is second on the list and British Prime Minister David Cameron is on the third place.

ओआरबी इंटरनेशनल के "इंटरनेशनल वर्ल्ड लीडर इंडेक्स" सर्वेक्षण में दुनिया भर के 65 देशों के लोगों ने भाग लिया था। लोकप्रियता के मामले में सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शीर्ष स्थान पर हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7वें स्थान पर हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, ओबामा के बाद जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दूसरे स्थान पर तथा ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन तीसरे स्थान पर हैं।

5. The first cable-stayed bridge of north India was inaugurated by Defence Minister Manohar Parrikar. The bridge that will provide close connectivity between the three states of Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh and Punjab, is built on River Ravi at Basholi in Kathua district of Jammu and Kashmir. The Basohli Bridge is fourth of its kind in India. The other three cable-stayed bridges are – Hooghly Bridge at Kolkata, Naini Bridge in Allahabad and Rajiv Gandhi Sea Link in Mumbai.

उत्तर भारत के पहले केबल-आधारित ब्रिज का उद्घाटन रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने किया। तीन राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के संपर्क में गुणात्मक सुधार करने वाला यह केबल पर आधारित ब्रिज जम्मू-कश्मीर के कथुआ जिले के बशोली कस्बे में रावी नदी पर बनाया गया है। यह देश में अपनी तरह का चौथा पुल है और भारत के उत्तरी क्षेत्र में बनाया गया ऐसा पहला ब्रिज है। ऐसे तीन अन्य ब्रिज हैं कोलकाता का हुगली ब्रिज, इलाहाबाद का नैनी ब्रिज और मुम्बई का राजीव गाँधी वर्ली-बान्द्रा सी लिंक।

6. J.P. Nadda, Union Minister for Health & Family Welfare announced four new IT-based initiatives on Good Governance Day celebrated on 25th December. First initiative is ‘Kilkari’--an audio-based mobile service that delivers weekly audio messages to families about pregnancy, child birth and child care. Second is new mobile-based application, Mobile Academy, for training of ASHA workers. Third initiative is making the Revised National TB Control Programme (RNTCP) more patient-centric. Last initiative is ‘M-Cessation’- an IT-enabled tool to help tobacco users to quit tobacco.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने 25 दिसम्बर को मनाए जाने वाले सुशासन दिवस पर चार नई आईटी आधारित पहल की घोषणा की। पहली पहल किलकारीहै। यह एक ऑडियो आधारित मोबाइल सेवा है, जो परिवारों को गर्भावस्था, बच्चे के जन्म और उनकी देखभाल के बारे में साप्ताहिक संदेश भेजेगी। दूसरी मोबाइल आधारित नई एप्लीकेशन, मोबाइल एकेडमी है जिसके उपयोग से आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। तीसरी पहल संशोधित राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम (आरएनटीसीपी) को अधिक मरीज केंद्रित बनाना है। अंतिम पहल 'एम-नशा उन्मूलन' -एक आईटी-युक्त उपकरण है, जो तंबाकू का सेवन करने वालों को तंबाकू छोड़ने में मदद करेगा।

7. Sanjita Chanu and Korada Ramana bagged gold medals in the women’s 48 kilogram and men’s 56 kilogram categories, respectively in the Senior National Weightlifting Championships at the SAI centre in Patiala.

संजीता चानू और कोरादा रमन्ना ने पटियाला में एसएआई सेंटर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में क्रमश: महिलाओं के 48 किग्रा और पुरूषों के 56 किग्रा में स्वर्ण पदक जीते।

8. Tata Power has signed a memorandum of understanding with the Ministry of Development of Russian Far East to explore and develop investment opportunities in the energy sector.

टाटा पवार ने रूस के सुदूर पूर्व रूस विकास मंत्रालय के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत उर्जा क्षेत्र में निवेश अवसरों पर विचार किया जाएगा तथा उन्हें विकसित किया जाएगा।

9. Veteran actress Sadhana Shivdasani passed away. She was 74. She had worked in about 35 films. Some of her famous movies were Mera Saya, Woh Kaun Thi and Waqt.

वयोवृद्ध अभिनेत्री साधना शिवदासानी का निधन हो गया। वे 74 वर्ष की थीं। उन्होंने करीब 35 फिल्मों में काम किया था। उनके करियर की कुछ खास फिल्में मेरा साया, वो कौन थी और वक्त रहीं।

10. Senior diplomat Gautam Bambawale, currently India’s envoy to Bhutan, has been appointed as next High Commissioner to Pakistan. An IFS officer of 1984-batch, Bambawale will replace T.C.A. Raghavan, who is retiring at the end of this month.

वरिष्ठ राजनयिक और वर्तमान में भूटान में भारत के राजदूत गौतम बंबावाले को पाकिस्तान में देश का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। 1984 बैच के आईएफएस अधिकारी बंबावाले टी.सी.ए. राघवन का स्थान लेंगे जो इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

 

 

Top Headlines - 26.12.2015
-----------------------------------------

1. Sports Authority of Andhra Pradesh (SAAP) Chairman P.R. Mohan announced that Andhra Pradesh will host National Games in 2019. This announcement was made after the Indian Olympic Association, at its annual meeting held in Guwahati, agreed to the proposal of Andhra Pradesh to host the Games.

आंध्र प्रदेश खेल प्राधिकरण (एसएएपी) के अध्यक्ष पी.आर. मोहन ने घोषणा की है कि आंध्र प्रदेश 2019 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। यह घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गुवाहाटी में आम सभा की अपनी वाषिर्क बैठक में खेलों की मेजबानी करने के आंध्र प्रदेश के प्रस्ताव पर सहमती देने के बाद की गयी।

2. Zimbabwe has announced that it will make the Chinese yuan legal tender after Beijing confirmed it would cancel $40m in debts.

जिम्बॉब्वे ने चीन की मुद्रा युआन को आधिकारिक तौर पर अपनाने की घोषणा की है। जिम्बॉब्वे ने यह घोषणा हाल ही में चीन द्वारा करीब 40 मिलियन डॉलर का ऋण माफ करने के बाद की है।

3. E-commerce major Amazon has signed an agreement with the National Institute for Entrepreneurship and Small Business Development (NIESBUD) aimed at encouraging SMEs to grow business profitably online.

ई-कॉमर्स प्रमुख अमेज़न ने एसएमई को लाभ के साथ ऑनलाइन व्यापार बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंट्रेप्रेन्योरशिप एंड स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट (एनआईईएसबीयूडी) के साथ एक समझौता किया है।

4. Senior IAS officer Pawan Kumar Agarwal was appointed as Chief Executive Officer (CEO) of food regulator Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI). He succeeded Yudhvir Singh Malik, who was shifted as Additional Secretary in Niti Aayog in September 2015.

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल को खाद्य नियामक भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे युद्धवीर सिंह मलिक के स्थान पर नियुक्त किये गये हैं। युद्धवीर सिंह मलिक को सितम्बर 2015 में अपर सचिव के रूप में नीति आयोग में भेज दिया गया था।

5. INS Godavari, the first indigenously designed and built warship of the Indian Navy, was decommissioned in Mumbai. INS Godavari, built by Mazagon Dock Limited in Mumbai, was the first indigenously designed and built guided-missile frigate of the Indian Navy. It was the lead ship of her class and was commissioned into the Indian Navy on 10 December 1983.

स्वदेशी तकनीक से निर्मित देश के प्रथम नौसेना युद्धपोत आई.एन.एस. गोदावरी को मुम्बई में सेवानिवृत्त कर दिया गया। मुम्बई स्थित मझगाँव डॉक लिमिटेड में निर्मित आई.एन.एस. गोदावरी स्वदेशी तकनीक से निर्मित देश का पहला गाइडेड-मिसाइल तकनीक से युक्त युद्धपोत था। यह अपनी श्रेणी का अग्रणी युद्धपोत था तथा इसे 10 दिसम्बर 1983 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।

6. Indian Railways tied up with ICICI Bank to sell rail tickets through its applications. It is the first time that IRCTC has tied up with a banking entity to sell tickets through the various applications of the bank. For this purpose the bank tied up with Railways’ e-ticketing platform Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC).

भारतीय रेल ने अपने यात्री टिकट बेचने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ अपनी तरह का पहला समझौता किया है जिसके तहत यात्री रेल टिकटों को बैंक के एप्लीकेशन्स से खरीद सकेंगे। इस प्रयोजन के लिए बैंक ने भारतीय रेल के ई-टिकेटिंग प्लेटफॉर्म इण्डियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज़्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ समझौता किया है।

7. The Philippines became the first Asian country to approve the sale of the world's first-ever dengue vaccine, Dengvaxia. The Philippines’ Food and Drug Administration approved the dengue vaccine. It is for individuals in the age group of 9 to 45 years.

फिलीपींस डेंगू टीका डेंगवैक्सिया की बिक्री को मंजूरी प्रदान करने वाला एशिया का पहला देश बन गया है। फिलीपींस के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने डेंगवैक्सिया की बिक्री को सुरक्षित बताया। यह टीका सिर्फ 9 से 45 वर्ष के आयु समूह के लिए ही है।

8. The United Nations has appointed a new peacekeeping chief in Mali, amid criticism of the country's peace process. Chad's foreign minister Mahamat Saleh Annadif will replace Tunisia's Mongi Hamdi, who held the position for just a year.

माली में शांति प्रक्रिया की आलोचना के बीच, संयुक्त राष्ट्र ने माली में एक नए शांति संस्थापक प्रमुख को नियुक्त किया है। चाड के विदेश मंत्री महामत सालेह अन्नादिफ ट्यूनीशिया के मोंगी हम्दी का स्थान लेंगे जो केवल एक साल के लिए इस पद पर रहे।

9. American Football team and Toronto FC Captain Michael Bradley has been awarded U.S. Soccer's Male Player of the Year for his unmatched performances.

अमेरिकी फुटबाल टीम और टोरंटो एफसी के कप्तान स्टार माइकल ब्रैडली को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इस वर्ष अमरीका के सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबाल खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

 

 

 

Top Headlines - 24.12.2015
-----------------------------------------

1. The International Tennis Federation (ITF) named the Indo-Swiss pair of Sania Mirza and Martina Hingis as the 2015 ITF women's doubles World Champions. American Serena Williams and Serbian Novak Djokovic were named the women's and men's singles World Champions, respectively.

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस को 2015 आईटीएफ महिला युगल विश्व चैम्पियन चुना है। अमरीका की सेरेना विलियम्स और सर्बिया के नोवाक जोकोविच को महिला और पुरुष एकल में विश्व चैम्पियन चुना गया है।

2. Union Cabinet approved the construction of first phase of the Metro Rail Project in Lucknow at an estimated cost of Rs. 6,928 crore. Chaired by Prime Minister Narendra Modi, the Cabinet approved the Lucknow Metro Rail Project Phase - 1A covering 22.878 km distance between Chowdhary Charan Singh Airport and Munshi Pulia with 22 stations.

केंद्रीय कैबिनेट ने लखनऊ में 6928 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च से मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना फेज 1ए को मंजूरी प्रदान कर दी गई, जिसमें चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया तक की 22.878 किलोमीटर की दूरी शामिल होगी। इस दूरी में 22 स्टेशन होंगे।

3. Australia captain Steve Smith has been named the International Cricket Council (ICC) Test player and cricketer of the year while South Africa’s A.B. de Villiers has been awarded the best ODI player for 2015.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट प्लेयर और वर्ष का क्रिकेटर नामित किया गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को वर्ष 2015 के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी के सम्मान से सम्मानित किया गया है।

4. Haryana Government has appointed film actor Dharmendra and MP Hema Malini as brand ambassador of the tourism department to promote tourism in the state. Haryana government has decided this to promote tourism industry in the state.

हरियाणा सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और सांसद हेमा मालिनी को पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। राज्य में पर्यटन उद्योग को बढावा देने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से ये निर्णय लिया गया है।

5. Union Government took a big step towards putting in place an effective legal framework for insolvency resolution in a time-bound manner. This was done with introduction of the Insolvency and Bankruptcy Code 2015 in the Rajya Sabha. It fixes a time limit of 180 days (extendable by a further 90 days) for completion of the corporate insolvency-resolution process. The current insolvency-resolution process in India is tedious and delay-ridden and it takes anywhere between 5and 15 years for lenders to recover money in the event of corporate default. As on date, there is no single law in India that deals with insolvency and bankruptcy.

केन्द्र सरकार ने दिवालियापन से सम्बन्धित मामलों के जल्द निस्तारण करने के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए दिवालियापन संहिता 2015 को राज्यसभा में प्रस्तुत किया। इसके द्वारा दिवालियेपन से सम्बन्धित मामलों को 180 दिनों (आगे 90 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है) में निस्तारित करने की सीमा तय कर ऐसे मामलों को जल्द निस्तारित करने की कोशिश की जायेगी। भारत में दिवालियापन से सम्बन्धित वर्तमान कानून बहुत कठिन है तथा ऐसे मामलों में लोगों को दिवालिया करार दिए गए लोगों से अपना पैसा मिलने में 5 से 15 वर्ष तक का समय बहुधा लग जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस विषय से सम्बन्धित कोई एकल कानून नहीं है।

6. Slovenia rejected same-sex marriage in the country in a referendum held in the country. About 63.4% of voters of Slovenia rejected the law in a referendum that would have given same-sex couples the right to marry and adopt children.

स्लोवेनिया ने एक जनमत संग्रह के द्वारा देश में समलैंगिक शादियों को वैधानिक मान्यता देने वाले एक कानून को अस्वीकृत कर दिया। इस विषय पर आयोजित जनमत-संग्रह में लगभग 63.4% मतदाताओं ने समलैंगिक शादियों तथा बच्चों को गोद लेने के अधिकार को वैधानिक मान्यता देने वाले कानून को अस्वीकृत कर दिया।

7. India's third largest software major Wipro Ltd. announced the acquisition of US-based back-office firm Viteos Group for alternative investment management industry for $130 million (Rs.861 crore). The initiative will help India's largest information technology company to strengthen its position in outsourcing area of the capital market.

भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो लिमिटेड ने अमेरिकी कंपनी विटियोस समूह का 13 करोड़ डॉलर (करीब 861 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करने की घोषणा की। इस पहल से देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी को पूंजी बाजार के आऊटसोर्सिंग दायरे में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

8. State Bank of India launched a Mobile App “State Bank Samadhaan” on Google Play Store. This is a Self-Service App and will enable SBI customers to avail a range of services and obtain commonly sought information, without visiting the branch. The App will provide information about deposits, advances, Internet Banking, Mobile Banking, EMI calculation, SBI Branch and ATM Locations.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 'स्टेट बैंक समाधान' के नाम से एक मोबाइल ऐप लांच किया है। यह एक सेल्फ सर्विस ऐप है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप की मदद से ग्राहक बिना बैंक की शाखा में जाए आम जानकारी और विभिन्न सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। वे अपनी जमा, लोन, इंटरनेट बैकिंग, मोबाइल बैकिंग, ईएमआई गणना, निकटस्थ शाखाओं और एटीएम लोकेशन के बारे में जान सकेंगे।

9. A 50-year-old disabled Keralite has swum his way into the URF Asian Records. With 40 per cent disability, E. D. Baburaj, swam 10km at the widest part of the Vembanad lake, which flows through in Kerala. The URF Asian Records is on a par with the Asian record title and is recognised globally.

केरल के विकलांग तैराक, 50 वर्षीय ई.डी. बाबुराज ने 10 किलोमीटर तैरकर यूआरएफ एशियाई रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। 40 प्रतिशत विकलांगता के साथ बाबुराज ने केरल में बहने वाली वेम्बानाद झील के व्यापक हिस्से में 10 किलोमीटर तक तैरकर यह रिकॉर्ड बनाया। यूआरएफ एशियन रिकॉर्ड किसी भी एशियन रिकॉर्ड के समान है, जोकि पूरी दुनिया में जाना जाता है।

10. China launched the Dark Matter Particle Explorer (DAMPE) Satellite to shed light on mysterious dark matter. It was the country's first space telescope and launched on a Long March 2-D rocket from the Jiuquan Satellite Launch Center. The purpose of the satellite is to search for smoking-gun signals of dark matter, invisible material that scientists say makes up most of the universe's mass.

चीन ने रहस्यमय काले पदार्थ पर प्रकाश डालने वाले डार्क मैटर पार्टिकल एक्सप्लोरर (डीएएमपीई) उपग्रह का प्रक्षेपण किया। यह देश का पहला अंतरिक्ष टेलीस्कोप था और इसका प्रक्षेपण जीक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक लांग मार्च 2-डी रॉकेट द्वारा किया गया। उपग्रह का उद्देश्य अदृश्य कण डार्क मैटर के स्मोकिंग गन के संकेत प्राप्त करना है। वैज्ञानिकों को कहना है कि ब्रह्मांड का अधिकांश द्रव्यमान इन्हीं कणों से बना है।

 

 

Top Headlines - 23.12.2015
-------------------------------------

1. Gujarat has become the first state in the country to take up Public-Private Partnership Projects for in-situ redevelopment of slums in urban areas under the recently launched Prime Minister’s AwasYojana (Urban). The inter-ministerial Central Screening and Monitoring Committee (CSMC) of the Ministry of Housing & Urban Poverty Alleviation chaired by Dr.Nandita Chatterjee, Secretary(HUPA) approved 30 PPP Projects proposed by Gujarat Government for rehabilitation of slum dwellers in Ahmedabd, Surat, Rajkota and Vadodara.

गुजरात हाल में लॉंच की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (अरबन) के अंतर्गत झुग्‍गी बस्‍तियों के मूल स्‍थान पर पुनर्विकास के लिए सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) परियोजना को शुरू करने वाला पहला राज्‍य बन गया है। आवास तथा गरीबी उपशमन सचिव डॉ. नंदिता चटर्जी की अध्‍यक्षता में मंत्रालय की अंतर-मंत्रालय केंद्रीय जांच और निगरानी समिति (सीएसएमसी) ने गुजरात सरकार की ओर से प्रस्‍तुत अहमदाबाद, सूरत, राजकोट तथा बड़ोदरा में झुग्‍गी बस्‍तियों के पुनर्विकास के लिए 30 पीपीपी परियोजना प्रस्‍तावों को स्‍वीकृति दी।

2. Seeking to make defence acquisition process simpler and transparent, government launched a new 'Make in India' website that will provide an interface with industry and promised to finalise the new revised defence procurement procedure by January.

रक्षा खरीद प्रक्रिया को आसान एवं पारदर्शी बनाने के प्रयास के तहत सरकार ने एक नयी मेक इन इंडियावेबसाइट शुरू की जो उद्योग के साथ एक इंटरफेस उपलब्ध कराएगी। सरकार ने जनवरी तक नयी संशोधित रक्षा खरीद प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का वादा किया है।

3. Private sector lender Axis Bank has partnered with a digital security company, e-Mudhra to start online electronic signature service "e-sign". The new service will facilitate a Aadhaar holder to digitally sign a document within seconds. Axis Bank is the first bank in the country to launch this service. The online signature is legally valid and completely safe.

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर सेवा ई-साइन शुरू करने के लिए डिजिटल सुरक्षा देने वाली कंपनी ई-मुद्रा लिमिटेड के साथ करार किया है। ई-साइन सेवा के तहत आधार कार्ड धारक उपभोक्ता किसी कागजात पर चंद सेकंड में ऑनलाइन हस्ताक्षर कर सकता है। एक्सिस बैंक देश में यह सेवा शुरू करने वाला पहला बैंक है। यह ऑनलाइन हस्ताक्षर कानूनी तौर पर मान्य है तथा पूरी तरह सुरक्षित है।

4. Britain's Davis Cup hero Tennis star Andy Murray won the BBC Sports Personality of the Year award for 2015. The world number two, who was picking up the honour for the second time, led Great Britain to their first Davis Cup title since 1936 last month.

ब्रिटेन के डेविस कप हीरो टेनिस स्टार एंडी मर्रे को बीबीसी वर्ष 2015 की सर्वश्रेष्ठ खेल हस्ती का पुरस्कार प्रदान किया गया है। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मर्रे को दूसरी बार यह पुरस्कार मिला है। उन्होंने पिछले महीने ब्रिटेन की डेविस कप जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई थी। ब्रिटेन ने 1936 के बाद पहली बार डेविस कप जीता है।

5. Lakshmi Vilas Bank (LVB) has appointed Parthasarathi Mukherjee as its MD & CEO. Mukherjee succeeds Rakesh Sharma, who joined Canara Bank as MD & CEO in September.

लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) ने अपने प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पार्थसारथी मुखर्जी को नियुक्त किया है। मुखर्जी ने राकेश शर्मा का स्थान लिया है, जो सितंबर में केनरा बैंक में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में शामिल हो गए थे।

6. The Uttar Pradesh Government and the Tata Trusts signed a long-term partnership agreement in community development related works. Its aim is to improve the quality of life of the people of Uttar Pradesh.

उत्तर प्रदेश सरकार और टाटा ट्रस्ट ने सामुदायिक विकास संबंधी कार्यों में एक दीर्घकालिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए। उत्तर प्रदेश की जनता का जीवनस्तर सुधारने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण करार हुआ।

7. Secretary, Department of Empowerment of Persons with Disabilities, Lov Verma, formally launched the ‘Eyeway National Helpdesk’ for the blind and visually impaired at the Department Headquarters in Paryavaran Bhawan. Eyeway National Helpdesk is an initiative of Score Foundation with support from the Department and other organizations like Essel Foundation, Tech Mahindra Foundation and the Hans Foundation. Now visually impaired citizens of India will be able to call the Eyeway Helpdesk on a toll free number, 1800-300-20469, and get queries addressed.

नि:शक्‍त जन अधिकारिता विभाग के सचिव लव वर्मा ने पर्यावरण भवन में विभाग मुख्‍यालय में दृष्‍टिहीन तथा दृष्‍टि बाधित लोगों के लिए आईवे नेशनल हेल्‍पडेस्‍कको औपचारिक रूप से लांच किया। आईवे नेशनल हेल्‍पडेस्‍क एसेल फाउंडेशन, टेक महिंद्रा फाउंडेशन तथा हैन्‍स फाउंडेशन जैसे संगठनों के समर्थन से स्‍कोर फाउंडेशन की पहल है। अब भारत के दृष्‍टि बाधित नागरिक टॉल फ्री नंबर 1800-300-20469 पर आईवे नेशनल हेल्‍पडेस्‍क को कॉल करके अपनी सूचनाओं का जवाब प्राप्‍त कर सकते हैं।

8. New Zealand captain Brendon McCullum announced his retirement from international cricket. The 34-year-old batsman has confirmed that the two-Test series against Australia in February will be his last.

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। 34 वर्षीय बल्लेबाज ने यह पुष्टि की है कि वह आखरी बार फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलेंगे।

9. Bengaluru FC (BFC) midfielder Eugeneson Lyngdoh and striker Bala Devi was named the 2015 All India Football Federation (AIFF) Player-of-the-Year and woman Footballer-of-the-Year respectively.

बेंगलुरू एफसी (बीएफसी) मिडफील्डर युजेंसन लिंगदोह एवं स्ट्राइकर बाला देवी को क्रमशः 2015 अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉल खिलाडी के रूप में सम्मानित किया गया।

 

Labels


Current Affairs Weekly General Awareness Daily General Awareness

Related Articles


Demo News
19 Sep 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--20-05-2017--ENGLISH
22 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--19-05-2017--ENGLISH
19 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--18-05-2017--English
18 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--17-05-2017--ENGLISH
17 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--16-05-2017--ENGLISH
16 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--15-05-2017--ENGLISH
15 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--12-05-2017--ENGLISH
12 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--11-05-2017--ENGLISH
11 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--10-05-2017--ENGLISH
10 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--08-05-2017--ENGLISH
08 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--06-05-2017--ENGLISH
06 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--05-05-2017--ENGLISH
05 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--02-05-2017--ENGLISH
02 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--29-04-2017--ENGLISH
29 Apr 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--28-04-2017--ENGLISH
28 Apr 2017
ADMIT CARD, RESULTS , SSC , BANKING, PSU , GOVERNMENT JOB , STATE , NATIONAL, STATE, PSU, BANKING, SSC, STATE,COMMISSION, EXAM -28-04-2017-,ENGLISH
28 Apr 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--27-04-2017--ENGLISH
27 Apr 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--26-04-2017--ENGLISH
26 Apr 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--25-04-2017--ENGLISH
25 Apr 2017