Click here to Install
You can give exam's on Computer as well as on Mobile phone's.
You can give exam's on Computer as well as on Mobile phone's.
Top-Headlines-for-All-Competitive-Exams-20-01-2016-www.KICAonline.com
--------------------------------------------
1. Reliance Infrastructure Ltd (RInfra) said that it has taken over the management and control of Pipavav Defence and Offshore Engineering Co Ltd (PDOC) with Anil Ambani as its Chairman.RInfra takes over the management and control of PDOC and to hold 36.5 percent of the equity capital of Pipavav Defence & Offshore Engineering Co Ltd.
रिलायंस इंफ्रा ने पिपावाव डिफेंस और ऑफशोर इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड का प्रबंधकीय कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया है। अब अनिल अंबानी इसके चेयरमैन होंगे। रिलायंस इंफ्रा ने पिपावाव डिफेंस और ऑफशोर इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड की 36.5 फीसदी इक्विटी खरीद ली है।
2. The Prime Minister, Shri Narendra Modi inaugurated the Sikkim Organic Festival 2016, and addressed the Plenary Session of the National Conference on Sustainable Agriculture and Farmers Welfare, at Gangtok in Sikkim.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गंगटोक में सिक्किम जैविक उत्सव, 2016 का उद्घाटन किया और टिकाऊ खेती और किसान कल्याण पर आयोजित सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित किया।
3. International Cricket Council (ICC) launches 'Cricket for Good & Team Swachh' campaign in partnership with UNICEF and BCCI.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सामाजिक संस्था यूनीसेफ और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ मिलकर 'क्रिकेट फॉर गुड एंड टीम स्वच्छ' अभियान का शुभारंभ किया।
4. World Bank has announced to extend $20 million for reconstructing Visakhapatnam's Indira Gandhi Zoological Park in Andhra Pradesh.
विश्व बैंक, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित इंदिरा गांधी प्राणीविज्ञान पार्क के पुनर्निर्माण में मदद के लिए 2 करोड़ डॉलर की मदद देगा।
5. The International Cricket Council has announced Channel 2 Group as its global audio rights partner. Under the agreement, Channel 2 Group will provide live audio commentary for all ICC events from 2016 to 2023 through its FM and AM channels.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चैनल 2 समूह को विशेष ऑडियो अधिकार प्रदान किए। इस अधिकार के अंतर्गत चैनल 2 समूह वर्ष 2016 से 2023 के मध्य अपने एफएम और एएम चैनल के माध्यम से सभी आईसीसी मैचों का रेडियो प्रसारण करेगा।
6. The World Tourism Organization (UNWTO) released the World Tourism Barometer, which reviewed trends in tourism at the regional and global level for 2015 and enumerated prospects for 2016.As per the publication, international tourist arrivals grew by 4.4 percent in 2015 to reach a total of 1184 million in 2015. In numbers, around 50 million more travelers were recorded in 2015 compared to that 2014.
विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) ने वर्ष 2015 की क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में प्रवृत्तियों की समीक्षा की और 2016 के लिए संभावित आंकलन पर विश्व पर्यटन बैरोमीटर जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आगमन में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो लगभग 1184 मिलियन है। वर्ष 2015 में 2014 की अपेक्षा 50 लाख अधिक यात्री दर्ज किए गए।
7. Sri Lankan all-rounder Thisara Perera had announced to retire from Tests with immediate effect and will continue to play ODI and T20 matches for Sri Lanka.
श्रीलंका के ऑल-राउंडर क्रिकेटर थिसारा परेरा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की परंतु वे श्रीलंका के लिये वनडे और T20 मैच खेलते रहेंगे।
8. Guenter Butschek was appointed as Chief Executive Officer and Managing Director of Tata Motors Group.
गुंटर बटसेक टाटा मोटर्स ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किये गये।
9. The world's oldest man has died at the age of 112 in the Japanese city of Nagoya. Yasutaro Koide, who was born on 13 March 1903, was officially named the oldest man by Guinness World Records in August 2015.
दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति यासुतारो कोइडी की 112 साल की उम्र में जापान के नागोया शहर में मौत हो गई। यासुतारो का जन्म 13 मार्च 1903 में हुआ था और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से उन्हें अगस्त 2015 में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का खिताब दिया गया था।
10. Actor Michael Keaton received one of France’s highest honours, becoming Officer of the Order of Arts and Letters. The actor was presented with the medal by culture minister Fleur Pellerin.
अभिनेता माइकल कीटन को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान में से एक 'ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स' से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार संस्कृति मंत्री फ्लूर पोलेरीन द्वारा दिया गया।
11. The Ministry of Shipping has started ‘Project Green Ports’ which will help in making the Major Ports across India cleaner and greener. ‘Project Green Ports’ will have two verticals - one is ‘Green Ports Initiatives’ related to environmental issues and second is ‘Swachh Bharat Abhiyaan’.
शिपिंग मंत्रालय ने ‘परियोजना हरित बंदरगाह’ का शुभारंभ किया है, जिससे देश भर में फैले प्रमुख बंदरगाह और ज्यादा स्वच्छ एवं हरियाली युक्त हो जायेंगे। ‘परियोजना हरित बंदरगाह’ के तहत दो कार्यक्षेत्र होंगे- पर्यावरणीय मुद्दों से जुड़ी ‘हरित बंदरगाह पहल’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’।