Click here to Install
You can give exam's on Computer as well as on Mobile phone's.
You can give exam's on Computer as well as on Mobile phone's.
Current Affairs Dated 09-03-2016-www.KICAonline.com
1. Fitch Ratings lowered India’s economic growth forecast for the financial year 2016-17 to 7.7 per cent, but maintained the GDP projection for current fiscal at 7.5 per cent.
फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए भारत के इकोनॉमिक ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 7.7 फीसदी कर दिया है। हालांकि चालू फाइनेंशियल ईयर के लिए 7.5 फीसदी की ग्रोथ के अनुमान को बरकरार रखा है।
2. The Minister of Women and Child Development, Smt Maneka Sanjay Gandhi launched “Mahila e-Haat”, an online marketing platform for women. Mahila e-Haat is a unique online platform where participants can display their products. It is an initiative for women across the country as a part of ‘Digital India’ and ‘Stand Up India’ initiatives of Prime Minister, Shri Narendra Modi.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने ग्रामीण महिला कारोबारियों को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म ‘महिला-ई-हाट’ का लोकार्पण किया।’महिला-ई-हाट’ एक अद्वितीय ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां महिला कारोबारी और कलाकार कुछ भी बेच सकती हैं। इस प्लेटफार्म का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ को डिजिटल तकनीक के माध्यम से बढावा देना है।
3. Three-time Prime Minister and Nepali Congress senior leader Sher Bahadur Deuba has been elected as the new president of the country’s largest Democratic Party.
तीन बार नेपाल के प्रधानमंत्री रहे और नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेर बहादुर देउबा को देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक दल नेपाली कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुना गया।
4. The Reserve Bank of India will share FDI-related information with country’s intelligence agencies IB and RAW to check black money from entering the country.
देश में कालाधन आने से रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) संबंधी सूचनाएं देश की खुफिया एजेसियों, आईबी और रॉ के साथ साझा करेगा।
5. Iran’s Revolutionary Guards test-fired several ballistic missiles from silos across the country as part of a military exercise.
ईरान के रिवोल्युशनरी गार्ड ने अपने सैनिक अभ्यास के अन्तर्गत देश के भीतर से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
6. Prime Minister Narendra Modi has adopted Nagepur, a village dominated by backward castes, in his Lok Sabha constituency of Varanasi under the second phase of Saansad Adarsh Gram Yojana (SAGY). In the first phase of SAGY, the PM had adopted Jayapur village in Sevapuri Assembly segment of Varanasi.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के एक और गांव को विकसित करने के लिए गोद लिया है। योजना के दूसरे चरण में पिछड़ी जातियों की बहुलता वाले गांव नागेपुर को चुना गया है। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने इस योजना के पहले चरण में वर्ष 2014 में जयापुर गांव को चुना था।
7. Tata Motors has signed a strategic agreement with Bharat Forge Limited and General Dynamics Land Systems (GDLS) of the US, for the Indian Ministry of Defence (MoD’s) prestigious Future Infantry Combat Vehicle (FICV) program.
वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने रक्षा मंत्रालय के फ्यूचर इन्फेंट्र कॉम्बैट व्हीकल (एफआईसीवी) कार्यक्रम के तहत पहले स्वदेशी युद्धक वाहन के निर्माण के लिए भारत फॉर्ज लिमिटेड एवं जनरल डायनेमिक्स लैंड सिस्टम्स (जीडीएलएस) के साथ करार किया है।
8. The Reserve Bank of India (RBI) has signed a Memorandum of Understanding (MoU) on Supervisory Cooperation and Exchange of Supervisory Information with Bank of Israel.
भारतीय रिजर्व बैंक ने पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के आदान-प्रदान के लिये इस्राएल के बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
9. Mikaela Shiffrin from the United States won the slalom competition of the Women’s Alpine Skiing World Cup in Jasna in the Northern Slovakia.
अमेरिकी की मिकेला शिफरिन ने उत्तरी स्लोवाकिया के जासना में जारी महिला अल्पाइन स्कीइंग विश्व कप की स्लालोम स्पर्धा में स्वर्म पदक हासिल किया है।
Current Affairs Dated 08-03-2016-www.KICAonline.com
1. The sex ratio in Gujarat has come down to 919 in 2011 from 920 in 2001 as against significant increase of 10 points in the national average during this period, according to the Socio-Economic Review for 2015-16 tabled in the State Assembly.
गुजरात में लिंगानुपात की स्थिति और खराब हुई है। राज्य में 2001 में प्रति 1000 पुरूषों के मुकाबले 920 महिलाएं थीं जबकि 2011 में यह संख्या कम होकर 919 रह गई है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर लिंगानुपात औसत में इस अवधि के दौरान 10 अंकों का सुधार हुआ है। राज्य विधानसभा में 2015-16 के लिए हाल में पेश की गई सामाजिक-आर्थिक समीक्षा में यह बात सामने आई है।
2. Former US first lady Nancy Reagan passed away in her Los Angeles. She was 94.
अमेरिकी की पूर्व प्रथम महिला नैंसी रीगन का लॉस एंजेलिस में निधन हो गया। वह 94 वर्ष की थी।
3. CBDT sets-up a Dedicated Structure for delivery and monitoring of Tax Payer Services in the Income Tax Department.
सीबीडीटी ने आकर विभाग में डिलेवरी तथा करदाता सेवाओं की निगरानी के लिए समर्पित ढांचा बनाया।
4. Noted South Indian actor and popular folk singer Kalabhavan Mani died. He was 94.He won the National Film Award and Kerala State Film Award in 1999 for his performance as Ramu in “Vasanthiyum Lakshmiyum Pinne Njaanum”.
दक्षिण के विख्यात अभिनेता और मशहूर लोक गायक कलाभवन मणि का निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। उन्हें 1999 में आई फिल्म ‘वसन्तीयम लक्ष्मीयम पिन्नै नजानुम’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
5. Inventor of email, Ray Tomlinson died. He was 74.
आधुनिक ईमेल के आविष्कारक रे टॉमलिनसन का निधन हो गया। वह 74 साल के थे।
6. NASSCOM Foundation has launched the Indian Public Library Movement (IPLM).The IPLM movement will start by reaching out to a million library users at 300 district-level libraries and proving them with community driven services such as computer training classes.
नैसकॉम ने भारतीय सार्वजनिक पुस्तकालय आंदोलन (आईपीएलएम) शुरू किया। अभियान के तहत शुरू में 300 जिला-स्तरीय पुस्तकालयों के 10 लाख पाठकों तक पहुंच बनाई जाएगी और उन्हें कंप्यूटर प्रशिक्षण जैसी सेवा देकर डिजिटल रूप से कुशल बनाया जाएगा।
7. Zhong Tianshi became China’s first world champion in an individual cycling event after beating teammate Lin Junhong in the women’s sprint at the Track World Championships.
ट्रैक वर्ल्ड साइकिलिंग चैम्पियनशिप में महिला स्प्रिंट प्रतियोगिता में अपनी साथी लिन जुनहोंग को हराकर झोंग तिआनशी एकल साइकिलिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाली चीन की पहली विश्व चैम्पियन बन गई हैं।
8. Olympic champion Jason Kenny won the men’s sprint title at the track cycling world championships.
ओलंपिक चैम्पियन जेसन कैनी ने ट्रैक साइकिलिंग विश्व चैम्पियनशिप में पुरुष वर्ग में ‘स्प्रिंट’ खिताब हासिल किया।