Click here to Install
You can give exam's on Computer as well as on Mobile phone's.
You can give exam's on Computer as well as on Mobile phone's.
Top Headlines-15.03.2016- www.KICAonline.com
1. India successfully test-fired nuclear-capable Agni-I ballistic missile from a test range off Odisha coast. This missile is capable of hitting a target 700 kms away.
भारत ने ओडिशा तट से दूर एक द्वीप से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि- I बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल 700 किमी दूर स्थित लक्ष्य को निशाना बना सकती है।
2. Noted Indian scholar and plant physiologist H Deep Saini has been appointed the next Vice Chancellor of the prestigious University of Canberra.
प्रख्यात भारतीय विद्वान और पादप विज्ञानी एच दीप सैनी को ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित कैनबरा यूनिवर्सिटी का अगला कुलपति नियुक्त किया गया है।
3. Moody’s Investors Service has assigned a Baa3 rating to ICICI Bank Limited’s (ICICI, Baa3, and Positive) proposed USD denominated senior unsecured notes.
अंतर्राष्ट्रीय साख निर्धारक एजेंसी मूडीज ने निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के अमेरिकी डॉलर में जारी होने वाले सीनियर अनसिक्योर्ड नोट को बीएए3 रेटिंग दी है।
4. Non-banking finance company (NBFC) Altico Capital announced the appointment of ex-HSBC India chief Naina Lal Kidwai as an independent non-executive director on its Board.
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) एल्टिको कैपिटल ने एचएसबीसी इंडिया की पूर्व प्रमुख नैना लाल किदवई को स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक बनाया।
5. Rohit Sharma won the prestigious Maruti Suzuki ESPN Cricinfo award for the third year in a row with recently-retired Black Caps legend Brendon McCullum winning the newly constituted ‘Captain of the Year’ award. The awards were given for standout performances across three formats for the year 2015.
रोहित शर्मा ने लगातार तीसरे साल मारूति सुजुकी ईएसपीएन क्रिकइन्फो पुरस्कार जीता है जबकि क्रिकेट को अलविदा कह चुके न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कप्तान का नया पुरस्कार जीता। ये पुरस्कार 2015 में तीनों प्रारूपों में उम्दा प्रदर्शन के लिए दिए गए।
6. Sports Brand Pure Play has appointed Suresh Raina as its brand ambassador. Raina will be the face of the brand’s upcoming Spring Summer16 advertising campaign.
खेल उत्पादों की व्यापक रेंज प्रस्तुत करने वाली कंपनी प्योर प्ले ने क्रिकेटर सुरेश रैना को अपना ब्रांड अम्बैसडर बनाया है। रैना कंपनी के स्प्रिंग समर 16 एडवरटाइजिंग अभियान का नया चेहरा होंगे।
7. Government allows women to be combat officers in all five Central Armed Police Forces. The Union Home Ministry recently published new rules allowing women to apply as direct-entry officers in border guarding force ITBP.
सरकार ने सभी पांच अर्धसैनिक बलों में लड़ाकू भूमिका में महिलाओं की नियुक्ति को मंजूरी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में नये नियम जारी किये थे जिनमें महिलाओं को आईटीबीपी में सीधे प्रवेश के तौर पर अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए आवेदन की अनुमति दी गयी थी।
8. A Palestinian primary school teacher, Hanan Al Hroub won one million dollar Global Teacher Prize in a function at Dubai. She was awarded for her outstanding contribution to the profession.
फिलीस्तीन की शिक्षक हनान अल हरूब ने दुबई में आयोजित समारोह में एक मिलियन डॉलर वाली इनामी राशि वाला ग्लोबल टीचर अवार्ड जीता। उन्हें यह पुरस्कार शिक्षण क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया गया।
9. India’s wholesale prices fell for the 16th straight month in February, with the Wholesale Price Index (WPI)-based inflation declining to 0.91%.
थोक मूल्य मुद्रास्फीति (महंगाई दर) लगातार 16वें महीने शून्य से नीचे रही और खाद्य उत्पादों विशेष तौर पर सब्जियों और दालों के सस्ते होने से यह फरवरी माह में शन्यू से 0.91% नीचे रही।
10. Former World Champion Lin Dan and Nozomi Okhura of Japan respectively won the men and women titles of All England Badminton Championship.
पूर्व विश्व चैंपियन चीन के लिन डैन और जापान की नोजोमी ओकुहारा ने अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीतकर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के एकल खिताब अपने नाम कर लिए।
11. Country’s largest private sector lender ICICI Bank tied up with marquee sports car maker Ferrari to launch co-branded credit card.
देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पेश करने के लिए स्पोट्र्स कार कंपनी फेरारी से गठजोड़ किया।