Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-19-07-2016-www.KICAonline.com-Hindi

19 Jul 2016

11वें एशिया-यूरोप बैठक सम्मेलन में उलानबाटार घोषणापत्र जारी किया गया

ग्याहरवें एशिया-यूरोप बैठक सम्मेलन (एएसईएम) में 16 जुलाई 2016 को उलानबाटार घोषणापत्र जारी किया गया. इसमें आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्रों में अनौपचारिक राजनीतिक संवाद और पहलों के माध्यम से एएसईएम की प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई है. इससे एशिया एवं यूरोप के मध्य बेहतर तालमेल स्थापित हो सकेगा. यह राजनीतिक वार्ता, व्यापक आर्थिक सहयोग बढ़ाने और सामाजिक-सांस्कृतिक

Read more » 

गुरुप्रसाद मोहपात्रा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त हुए

गुजरात काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. गुरुप्रसाद मोहपात्रा को केंद्र सरकार ने 15 जुलाई 2016 को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर हवाई अड्डे और हवाई सेवाओं में लगातार विस्तार हो रहा है. साथ ही साथ देश के छोटे शहरों तक और आम आदमी की पहुंच तक हवाई यात्रा को सुलभ बनाने सरीखी जिम्मेदारियों अब मोहपात्रा निभाएंगे.

Read more »

 

कपड़ा राज्य मंत्री ने किया भारत-अंतर्राष्ट्रीय वस्त्र मेले 2016 का उद्घाटन

कपड़ा राज्य मंत्री अजय टमटा ने भारत-अंतर्राष्ट्रीय वस्त्र मेले 2016 का उद्घाटन किया। भारत-अंतर्राष्ट्रीय मेला (आईआईजीएफ) अंतर्राष्ट्रीय वस्त्रों के मेलों में सबसे बड़ा और सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम है।यह मेला कपड़े खरीदने वाले विदेशी व्यापारियों और लोगों के लिए एक आदर्श प्लेटफार्म होने के साथ-साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ वस्त्र और फैशन से संबंधित सामग्री के विनिर्माण कर्ताओं और आपूर्ती कर्ताओं के साथ व्यवसायिक

Read more »

 

सीआईसी ने छह राष्ट्रीय दलों के नेताओं को नोटिस जारी किया

केंद्रीय सूचना आयोग ने छह राष्ट्रीय दलों के शीर्ष नेताओं को नये सिरे से नोटिस जारी कर उनसे आरटीआई प्रश्नों का जवाब नहीं देने पर कार्यकर्ताओं द्वारा दाखिल मामलों में उनके समक्ष पेश होने को कहा है। सीआईसी ने 2013 में आरटीआई कानून के तहत इन पार्टियों को जवाबदेह घोषित किया था जिसके बाद फरवरी 2014 में राजनीतिक दलों को आरटीआई अर्जी भेजकर उनके चंदे, आंतरिक चुनावों आदि की

Read more »

 

तुर्कीः ऑजटर्क ने माना, तख्ता पलट उनके इशारे पर हुआ

तुर्की में सेना की तरफ से तख्ता पलट की कोशिश तुर्की एयर फोर्स के पूर्व चीफ अकिन ऑजटर्क के इशारे पर की गई थी। अकिन ऑजटर्क ने सोमवार को ये कबूल किया है कि तख्तापलट का प्लॉट उन्होंने ही बनाया था। तुर्की मीडिया ने कल इसकी पुष्टि की है। शुक्रवार को तुर्की में सेना के एक गुट ने तख्ता पलट की कोशिश को नाकाम कर दिया था। तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एर्दोगन ने दावा किया है कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

Read more »

 

लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर सुप्रीम कोर्ट ने दी सहमती

उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में व्यापक और ढांचागत बदलावों के लिए दी गई न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली समिति की सुझाई गईं सिफारिशों में अधिकतर पर अपनी सहमति जता दी है।  बीसीसीआई को अपने काम-काज और स्वरुप में 6 महीने के भीतर ही बड़े बदलाव करने होंगे। बीसीसीआई की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के मामले में जस्टिस लोढा समिति की लगभग सभी

Read more »

 

डूइंग बिजनेस रिपोर्ट-2017 के लिए विश्‍व बैंक समूह भारत में

विश्‍व बैंक समूह का डूइंग बिजनेस दल दो सप्‍ताह की यात्रा पर भारत आया है ताकि डूंइग बिजनेस रिपोर्ट 2017 की तैयारी के लिए विभिन्‍न हितधारकों के साथ बातचीत कर सके। इस संबंध में आर्थिक मामलों के विभाग के अपर सचिव (निवेश) की अध्‍यक्षता में 18 जुलाई, 2016 को डूइंग बिजनेस दल के साथ आरम्भिक बैठक की गई। इस बैठक में औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए।अपर

Read more »

 

पर्यटन मंत्रालय द्वारा 30 जुलाई, 2016 को 2014-15 के लिए राष्‍ट्रीय पर्यटन पुरस्‍कार प्रदान किये जायेंगे

 पर्यटन मंत्रालय द्वारा 30 जुलाई, 2016 को यहां आयोजित होने वाले समारोह में लोकसभा अध्‍यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ‘यात्रा, पर्यटन और आतिथ्‍य उद्योग के विभिन्‍न क्षेत्रों के लिए राष्‍ट्रीय पर्यटन पुरस्‍कार’ प्रदान करेंगी।  पर्यटन एवं संस्‍कृति राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों और पर्यटन मंत्रियों, केंद्र और राज्‍य सरकार के 

Read more »

 

भारत और अमरीका समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ायेंगे

भारत और अमरीका समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हैं, इसके लिए अमरीकी बंदरगाहों ने बंदरगाह आधारित व्‍यापक विकास विशेष रूप से महत्‍वाकांक्षी सागरमला कार्यक्रम में रूचि दिखाई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 150 परियोजनाओं में 50-60 बिलियन डॉलर के बुनियादी ढांचा निवेश तथा औद्योगिक वृद्धि के लिए 100 बिलियन डॉलर निवेश की संभावना है। केंद्रीय शिपिंग, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन

Read more »

 

पिछले वर्ष की तुलना में जून 2016 में विदेशी पर्यटक आगमन में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि

सबसे ज्याृदा विदेशी पर्यटक अमरीका से आए और उसके बाद बांग्लागदेश तथा इंग्लैं्ड से . जून, 2016 में पर्यटन से 10,732 करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा का अर्जन . पर्यटन मंत्रालय आव्रजन ब्‍यूरो (बीओआई) से प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन का मासिक आकलन करता है। इसी प्रकार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा आय (एफईई) का आकलन किया जाता है। जून,

Read more »

 

केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सात एकपक्षीय अग्रिम मूल्‍यनिर्धारण समझौतों पर हस्‍ताक्षर किया

केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आज 18 जुलाई, 2016 को भारतीय करदाताओं के साथ सात एकपक्षीय मूल्‍यनिर्धारण समझौतों (एपीए) पर हस्‍ताक्षर किया। इनमें से कुछ समझौतों में ‘रोलबैक’ का प्रावधान भी है। एपीए योजना 2012 में आयकर अधिनियम में लागू की गई थी और रोलबैक प्रावधान 2014 में लागू किये गये। इस योजना का उद्देश्‍य अंतर्राष्‍ट्रीय लेनदेन में अग्रिम रूप से मूल्‍यों का निर्धारण करके हस्‍तांतरण मूल्‍य के

Read more »

 

श्री कलराज मिश्र ने आईआईएफटी दिल्ली में ऊष्मायन (इन्क्यूबैशन) सेल का उद्घाटन किया

केन्‍द्रीय सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री श्री कलराज मिश्र ने आज आईआईएफटी दिल्ली में ऊष्मायन (इन्क्यूबैशन) सेल का उद्घाटन किया। स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया और अटल नवाचार मिशन के तहत देश में युवाओं की उद्यमशीलता की भावना का उत्थान करने के लिए सरकार द्वारा की गई पहलों पर प्रकाश डालते हुए उन्‍होंने कहा कि यह सेल युवा उद्यमियों को एक ही जगह विशेषज्ञ सलाह और तकनीकी मार्गदर्शन

Read more »

 

अप्रैल-जून में 48 प्रतिशत घटकर 3.90 अरब डाॅलर रहा सोने का आयात

नई दिल्ली। देश में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में करीब 48 प्रतिशत घटकर 3.90 अरब डाॅलर रह गया। इससे चालू खाते के घाटे कैड को अंकुश में रखने में मदद मिलेगी। वैश्विक और घरेलू बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट को इसके आयात में कमी की प्रमुख वजह माना जा रहा है। एक साल पहले अप्रैल-जून में सोने का आयात 7.51 अरब डाॅलर रहा था। वाणिज्य मंत्रालय के

Read more »

 

रिजर्व बैंक बना रहा है बैंक प्रतिनिधियों की रजिस्ट्री

हैदराबाद। रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज यहां कहा कि केंद्रीय बैंक रजिस्ट्री सृजित कर बैंक प्रतिनिधि बैंकिंग कारेसपोन्डेंट नेटवर्क मजबूत करने की प्रक्रिया में है। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज में आयोजित एक सेमिनार में राजन ने कहा कि हम बैंक प्रतिनिधि की रजिस्ट्री सृजित कर बैंक प्रतिनिधि के नेटवर्क को मजबूत करने में लगे हैं। इसके तहत हम उन्हें आधार युक्त भुगतान

Read more »

 

NTPC की 17,820 करोड़ रूपए की परियोजना को हरित समिति से फिलहाल अनुमति नहीं

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की हरित समिति ने मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले में एनटीपीसी की 17,820 करोड़ रूपए की तापीय संयंत्र परियोजना को पर्यावरण मंजूरी देने का निर्णय स्थगित कर दिया है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने छत्तरपुर में बारेठी सुपर तापीय ऊर्जा परियोजना के प्रथम चरण में 2,640 मेगावाट की क्षमता स्थापित करने की योजना बनाई है। इसके लिए प्रतिवर्ष 1.2 करोड़ टन कोयले की आवश्यकता

Read more »

 

तीस्ता पनबिजली परियोजना की तीसरी इकाई का व्यावसायिक परिचालन हुआ शुरू

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी की तीस्ता निचले बांध की पनबिजली परियोजना की तीसरी इकाई में वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया है। एनएचपीसी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, तीस्ता निचले बांध की पनबिजली परियोजना के चरण चार (4 गुणा 40 मेगावाट) की तीसरी इकाई के सफल परीक्षण के बाद 17 जुलाई से इसका व्यावसायिक परिचालन शुरू हो गया है। परियोजना के चौथे चरण से

Read more »

 

केंद्र ने इस साल मनरेगा के तहत जारी किए 28,022 करोड़ रूपए

नई दिल्ली। केंद्र ने मनरेगा के तहत राज्यों को इस साल अब तक 28,000 करोड़ रूपए से अधिक राशि जारी की है। यह राशि पिछले साल की देनदारी समाप्त करने तथा इस साल कार्यक्रम को चलाने के लिए दी गई है। ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी। इसके अनुसार, 12 जुलाई तक राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को 28,022.87 करोड़ रूपए जारी किए गए हैं। यह राशि

Read more »

 

ADB ने विकासशील एशिया के वृद्धि दर के अनुमान को कम किया, भारत पटरी पर

नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने वर्ष 2016 के लिए एशिया और प्रशांत क्षेत्र के वृद्धि दर के अनुमान को मामूली घटा दिया है। हालांकि, उसका अनुमान है कि भारत इस साल 7.4 प्रतिशत तथा अगले वर्ष 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करेगा। एडीबी ने कहा है कि उसने एशिया और प्रशांत क्षेत्र की विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.6 प्रतिशत कर दिया है। पहले उसने इस क्षेत्र

Read more »

 

असम में नई विनिर्माण इकाई में 1,000 करोड़ रपये का निवेश करेगी एचयूएल

नई दिल्ली।  एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर एचयूएल की योजना अब असम के डूम डूमा के नए कारखाने में 1,000 करोड़ रपये का निवेश करने की है। इसके अलावा कंपनी ने कार्यकारी निदेशक एवं उपाध्यक्ष बिक्री एवं उपभोक्ता विकास पुनीत मिश्रा के इस्तीफे के बाद प्रबंधन समिति में फेरबदल की घोषणा

Read more »

 

वस्त्रों के निर्यात में होगी छह प्रतिशत की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। फाइबर की ऊंची कीमत के बीच सिले सिलाए वस्त्रों के कारोबार में तेजी आने की उम्मीद में चालू वित्त वर्ष में वस्त्रों का निर्यात छह प्रतिशत बढ़कर 40 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है। साख निर्धारक एजेंसी इक्रा ने जारी बयान में सिलेसिलाए वस्त्र सिगमेंट के अलावा टेक्सटाइल मेडअप और होम फर्निशिंग श्रेणी के भी निर्यात में बढ़ोतरी का अनुमान व्यक्त किया है। उसने कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 के मुकाबले

Read more »

 

सरकार ने 13 सरकारी बैंकों में डाली 22,915 करोड़ रूपए की पूंजी

नई दिल्ली। सरकार ने आज स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक समेत 13 सरकारी बैंकों को 22,915 करोड़ रपए की पूंजी उपलब्ध कराई है। इन बैंकों के रिण परिचालन को बेहतर बनाने और उन्हें बाजार से अधिक पूंजी जुटाने के लिये सक्षम बनाने के वास्ते यह पूंजी डाली गई। वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार चालू वित्त वर्ष में पूंजी प्रवाह का यह पहला चरण है और सरकारी बैंकों के प्रदर्शन के आधार पर

Read more »

 

उच्चतम न्यायालय ने दी लोढ़ा समिति की सिफारिशों को स्वीकृति, पवार और श्रीनिवासन की दावेदारी खत्म

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई में प्रशासनिक सुधारों की लोढ़ा समिति की अधिकांश सिफारिशें मंजूर कर ली जिसके कारण शरद पवार और एन श्रीनिवासन जैसे पूर्व प्रमुख क्रिकेट बोर्ड में पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं क्योंकि बोर्ड में पदाधिकारियों की उम्र को 70 बरस तक सीमित कर दिया गया है। इसके अलावा बोर्ड में मंत्रियों और लोक सेवकों के पद पर काबिज होने पर भी रोक लगा दी गई है। न्यायमूर्ति

Read more »

 

मोहम्मद कैफ को छत्तीसगढ़ का कप्तान नियुक्त

रायपुर। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को आगामी रणजी ट्राफी सत्र के लिए छत्तीसगढ़ की राज्य क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जो इस टूर्नामेंट में पदार्पण करेगी। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अधिकारियों और कोच सुलक्ष्ण कुलकर्णी के साथ तस्वीर ट्विटर पर डालते हुए कैफ ने लिखा, ‘‘छत्तीसगढ़ का पहला कप्तान नियुक्त होने की खुशी है। नई रोमांचक यात्रा, युवा प्रतिभा के साथ काम करने को लेकर

Read more »

 

राबर्टो नेट्टो, लूसियन गोइयन मुंबई सिटी एफसी से जुड़े

मुंबई। मुंबई सिटी एफसी ने आज ब्राजील के गोलकीपर राबर्टो नेट्टो और रोमानिया के जूसियन गोइयन के साथ इंडियन सुपर लीग फुटबाल के तीसरे सत्र के लिये करार किया। नेट्टो ब्राजील और पुर्तगाल की शीर्ष लीगों में खेल चुके हैं। छह फुट चार इंच लंबे नेट्टो गोलपोस्ट के सामने बेहतरीन प्रदर्शन के लिये जाने जाते हैं। वहीं रोमानिया के पूर्व अंडर 21 सेंटर बैक गोइयन अपने देश की शीर्ष लीग खेल चुके हैं और दो बार रोमानिया कप

Read more »

 

डोपिंग में शामिल रूसी खेल मंत्री निलंबित

मॉस्को। रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक 2014 की डोपिंग रिपोर्ट में नाम आने के बाद उप खेल मंत्री यूरी नागोरनिख को निलंबित कर दिया है। इससे पहले राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा था कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की रिपोर्ट में कुछ अधिकारियों के नाम सामने आए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक 2014 और अन्य प्रतियोगिताओं में बड़े पैमाने पर सरकार समर्थित

Read more »

 

शरद पवार और श्रीनिवास के दरवाजे बन्द, अनुराग ठाकुर को जल्द छोडऩा होगा एचपीसीए

नई दिल्ली। बीसीसीआई के पदाधिकारियों की आयु सीमा 70 साल तक किये जाने के साथ ही बोर्ड में शरद पवार, एन श्रीनिवासन और निरंजन शाह जैसे अनुभवी प्रशासकों के लिए बीसीसीआई के दरवाजें बन्द हो गये है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अन्य सिफारिशों के द्वारा बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर(हिमाचल प्रदेश) सचिव अजय शिर्के (महाराष्ट्र) कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी (हरियाणा) और संयुक्त

Read more »

 

रियो जाने से पहले हरियाणा के खिलाडिय़ों को मिलेंगे 15-15 लाख

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार रियो ओलम्पिक के लिये रवाना होने से पहले राज्य के 22 खिलाडिय़ों को एक समारोह में 15-15 लाख रुपये की राशि प्रदान करेगी। राज्य के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा से 10 पुरूष और 12 महिला खिलाड़यिों ने रियो के लिये क्वालीफाई किया है। इन्हें सरकार की नई खेल नीति के अनुरूप प्रशिक्षण आदि की सभी

Read more »

 

सामान लेकर अंतरिक्ष स्टेशन की ओर रवाना हुआ स्पेस एक्स, उतरा रॉकेट

मियामी। स्पेस एक्स का एक रॉकेट सोमवार को साजो सामान के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हो गया है। यह अपने साथ एक डॉकिंग एडेप्टर भी लेकर गया है, जिसका इस्तेमाल भविष्य के अंतरिक्षयान पार्किंग के लिए करेंगे। फ्लोरिडा के केप केनेवेरल से अंधेरे आकाश में आधी रात को 12 बजकर 45 मिनट पर स्थानीय समयानुसार सफेद रॉकेट प्रक्षेपित किए जाने पर स्पेस एक्स मिशन कंट्रोल के

Read more »

 

उत्तर कोरिया ने किया 3 बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण

बीजिंग। चीन ने दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्यास कर अपनी ताकत दिखाने का ऐलान किया है। विवादित समुद्री क्षेत्र के एक हिस्से को लेकर अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल के फिलीपींस के पक्ष में फैसले के बाद चीन का यह कदम तनाव और बढ़ा सकता है। चीन के नौसेना प्रशासन ने सोमवार को कहा कि दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्यास के चलते उसके एक हिस्से में आवाजाही बंद की जा रही है और द्वीपीय प्रांत हैनान से 19 से 21

Read more »

 

तुर्की ने की कार्रवाई, जनरल ने किया तख्तापलट की साजिश से इनकार

इस्तांबुल। तुर्की ने तख्तापलट के संदिग्ध साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में लगभग 9,000 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। वायुसेना के पूर्व प्रमुख ने इस सप्ताहांत विफल हुए तख्तापलट के प्रयास की साजिश रचने की बात से इंकार किया है। पश्चिमी देश इस बात की आशंका जाहिर कर रहे हैं कि अंकारा शुक्रवार को तख्तापलट के लिए हुए नाटकीय प्रयास के जवाब में मौत की सजा को बहाल कर सकता

Read more »

 

रूस का ओलंपिक में खेलना संदिग्ध, आईओसी लगा सकती है प्रतिबंध

मांट्रियल। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य मंगलवार को आपात बैठक करके रियो ओलंपिक में रूस की भागीदारी पर फैसला लेंगे चूंकि जांच के बाद 2014 के सोच्चि शीतकालीन खेलों समेत अन्य टूर्नामेंटों में प्रशासन द्वारा संचालित डोपिंग का खुलासा हुआ है। विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी ने रूस के सभी खिलाडिय़ों और अधिकारियों को अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक से बाहर करने की मांग की है। कनाडा के विधि

Read more »

 

चीन ने तूफान की चेतावनी का स्तर बढ़ाया

बीजिंग। चीन के मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 2 दिनों में पूरे देश में संभावित भारी बारिश को देखते हुए तूफान की चेतावनी का स्तर बढ़ा दिया है। राष्ट्रीय मौसम केंद्र ने बताया कि सिचुआन, गुइझोउ, हुनान, हुबेई, अनहुई, जियांगसू, हेनान, शांक्सी, शानडोंग और हेबेई में तूफान जारी रहेगा। साथ ही चोनगक्विंग, टियांगजीन और बीजिंग के कुछ इलाकों में मंगलवार सुबह से कल सुबह तक 180 मिलीमीटर तक बारिश

Read more »

 

डीएसपी आत्महत्या: कर्नाटक के मंत्री जार्ज ने दिया इस्तीफा

बेंगलुरू। कर्नाटक के मंत्री के. जे जार्ज ने एक पुलिस उप अधीक्षक डीएसपी की कथित आत्महत्या के सिलसिले में अपने और दो शीर्ष पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का अदालती निर्देश आने के कुछ देर बाद आज इस्तीफा दे दिया। डीएसपी की कथित आत्महत्या के मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य विधानसभा में भारी हंगामा हुआ है। कोडागु जिले में मादीकेरी स्थित एक स्थानीय अदालत ने

Read more »

 

दिग्गज गायिका मुबारक बेगम नहीं रहीं

मुंबई। किसी वक्त लाखों दिलों पर राज करने वाली पाश्र्व गायिका मुबारक बेगम का लंबी बीमारी के बाद आज रात यहां जोगेश्वरी स्थित अपने घर में निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘‘ मुबारक बेगम अब हमारे बीच नहीं हैं। उनका जोगेश्वरी में अपने घर में आज रात साढ़े नौ बजे निधन हो गया। वह कुछ वक्त से बीमार थीं।’’ मुबारक बेगम ने मुख्य तौर पर 1950 से 1970 के दशक के बीच

Read more »

 

चीन से निपटने के लिए लद्दाख सीमा पर भारत ने तैनात किए 100 टैंक

लद्दाख। भारतीय सीमा में चीन की घुसपैठ के खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना ने लद्दाख सीमा पर 100 टैंक तैनात किए है, जोकि माइनस 45 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर में स्पेशल फ्यूल से चलेंगे। दरअसल, वो हिस्सा भारत का  है, जिस पर चीन अपना दावा करता रहता है। इसलिए चीन लगातार घुसपैठ करता रहता हैं। ऐसे में, भारत को नजर रखने के लिए सडक़ और एयरस्ट्रिप बनाने में काफी खर्च करना पड़ा है। इसलिए

Read more »

 

जम्मू-कश्मीर के केस अब देश के दूसरें राज्यों में हो सकेंगे ट्रांसफर: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा, जम्मू-कश्मीर के केस भी देश के दूसरे हिस्सों में ट्रांसफर हो सकते हैं। पांच जजों की संविधान पीठ ने यह अहम फैसला सुनाया है। अभी तक जम्मू-कश्मीर में यह प्रावधान नहीं था। बता दें कि संविधान का आर्टिकल 21 कहता है कि सबको न्याय पाने का अधिकार है। अगर कोई किसी दूसरे राज्य में जाकर यात्रा करने में असमर्थ है तो वो एक तरह से न्याय

Read more »

 

नीट अध्यादेश की जगह आज आएंगे 2 विधेयक

नई दिल्ली। राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा को नीट से बाहर रखने के लिए जारी अध्यादेश की जगह सरकार मंगलवार को लोकसभा में 2 विधेयक पेश करेगी। इस बिल के जरिये 2016-17 के लिए राज्यों की मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को नीट से छूट देने पर संसद मुहर लगाई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए साझा प्रवेश परीक्षा कराने का आदेश दिया था।

Read more »

 

रियो ओलपिंक में इस वजह से बाहर हो सकता है रूस

मांट्रियल। अंतरराष्ट्रीय ओलपिंक समिति के सदस्य आज आपात बैठक करने जा रहा है। जिसमें रूस की भागीदारी पर फैसला लिया जावेगा। गौरतलब है की विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी ने रूस के सभी खिलाडिय़ो और अधिकारियों को अगले महीने होने वाले रियो ओलपिंक से बाहर करने की मांग की है। चूंकि जांच के बाद 2014 में सोच्चि शीतकालिन खेलों में प्रशासन द्वारा संचालित डोपिंग का खुलासा हुआ था। कनाडा के विधि

Read more »

 

राहुल गांधी को आरएसएस की निंदा नहीं करनी चाहिए : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी को एक संगठन की सार्वजनिक रूप से निंदा नहीं करनी चाहिए थी और अगर उन्होंने खेद नहीं जताया तो उन्हें मानहानि मामले में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। राहुल ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया था। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन की पीठ ने कहा कि हमारा यह मानना है कि यह

Read more »

 

 

Labels


daily-Exam-Oriented-Current-Affairs BANKING CURRENT AFFAIRS DAILY BASIS DAILY-CURRENT-AFFAIRS-IN-HINDI TODAY-CURRENT-AFFAIR Current Affairs Banking Awareness Banking Regional-Rural-Bank Daily General Awareness

Related Articles


Demo News
19 Sep 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--20-05-2017--ENGLISH
22 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--19-05-2017--ENGLISH
19 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--18-05-2017--English
18 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--17-05-2017--ENGLISH
17 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--16-05-2017--ENGLISH
16 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--15-05-2017--ENGLISH
15 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--12-05-2017--ENGLISH
12 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--11-05-2017--ENGLISH
11 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--10-05-2017--ENGLISH
10 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--08-05-2017--ENGLISH
08 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--06-05-2017--ENGLISH
06 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--05-05-2017--ENGLISH
05 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--02-05-2017--ENGLISH
02 May 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--29-04-2017--ENGLISH
29 Apr 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--28-04-2017--ENGLISH
28 Apr 2017
ADMIT CARD, RESULTS , SSC , BANKING, PSU , GOVERNMENT JOB , STATE , NATIONAL, STATE, PSU, BANKING, SSC, STATE,COMMISSION, EXAM -28-04-2017-,ENGLISH
28 Apr 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--27-04-2017--ENGLISH
27 Apr 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--26-04-2017--ENGLISH
26 Apr 2017
Exam-Oriented-Current-Affairs-NATIONAL-INTERNATIONAL-ECONOMY-POLITICAL-SPORTS -Dated--25-04-2017--ENGLISH
25 Apr 2017